पत्रकारों के लिए 20 रुपए के स्वास्थ्य बीमा की रायपुर प्रेस क्लब की मांग पर जल्द लगेगी मुहर

रायपुर करोना वायरस की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के लिए रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू अंबेडारे के साथ एक शिष्टमंडल ने आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ मुलाकात कर पत्रकारों के लिए 20 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा की मांग की, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने हामी भरते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पत्र लिखा है.

इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी मीडिया कर्मियों के लिए आज रायपुर प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के लिए भी 20 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा की मांग की है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हामी भरते हुए इस संदर्भ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एक पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी में मीडिया कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर न्यूज़ कवरेज कर रहे हैं ऐसे हालात में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर यह मांग की गई है। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि भारत के अन्य प्रदेशों में भी मीडिया कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान किया गया है जिसे देखते हुए आज उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से प्रदेश के पत्रकारों के लिए भी स्वास्थ्य बीमा की मांग की है। जिस पर सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर आश्वस्त भी किया है कि सरकार इस ओर जल्दी ही कुछ कदम उठाएगी.