आदर्श कन्या आश्रम सिंगारभाट का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

रायपुर,मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने आज बस्तर संभाग के कांकेर जिले के अंतर्गत सिंगारभाट स्थित आदर्श कन्या आश्रम का निरीक्षण किया और वहां बच्चों की सुविधा के लिए किए गए बेहतर इंतजाम की प्रशंसा की। उन्होंने निरीक्षण करते हुए कहा कि आश्रम के व्यवस्था को बनाए रखने में सेवानिवृत्त हो चुकी आश्रम की पूर्व अधीक्षिका सुश्री बीपत केमरो ने जो समर्पण भावना से कार्य किया है, वह सराहनीय है। मुख्य सचिव ने सुश्री केमरो को इस योगदान के लिए सम्मानित भी किया।

आश्रम निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव श्री मण्डल ने परिसर में स्थित सोलर पैनल को दूसरे जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिये तथा सभी आश्रम छात्रावासों में किचन गार्डन बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आदर्श कन्या आश्रम परिसर में स्थित आदिवासी कन्या आश्रम शाला के कक्षों और लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया तथा लाईब्रेरी में प्रेरक पुस्तक रखने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान आदिमजाति कल्याण विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह, बस्तर संभाग के कमिश्नर अमृत खलखो तथा संबंधित जिलों के कलेक्टर, सीईओ और सहायक आयुक्त उपस्थित थे।