रायपुर प्रेस क्लब ने प्रेस कर्मियों को बांटी राहत सामग्री

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब ने आज मीडिया कर्मियों को एक बार फिर राहत सामग्री का वितरण किया है प्रेस क्लब में ऐसा आज तीसरी बार किया है जिसमें बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों को इस करो ना महामारी के दौरान राहत सामग्री का वितरण किया गया है पूर्व में भी दो बार रायपुर प्रेस क्लब ने अपने मीडिया साथियों को खाद्यान्न सामग्री बांट कर मदद की थी।

रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष धामू अंबाडारे ने बताया कि कॅरोना महामारी के चलते अधिकांश देशों में कार्य नहीं हो रहे हैं जिसके कारण प्रेस कर्मियों के सामने घोर आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हो गई है ऐसे में मीडिया कर्मियों के सामने आए इस संकट से निपटने के लिए रायपुर प्रेस क्लब ने एक अभिनव पहल करते हुए आज तीसरी बार अपने मीडिया कर्मियों को खाद्यान्न और राहत सामग्री का वितरण किया है।

इसके साथ ही रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि रायपुर प्रेस क्लब ने इस भयानक स्थिति से निपटने के लिए राज्य शासन से मीडिया कर्मियों के लिए आर्थिक पैकेज की भी मांग की है इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि रायपुर प्रेस क्लब ने मीडिया कर्मियों के लिए ₹20 लाख के स्वास्थ्य बीमा की भी मांग की है जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इस बात से अवगत कराया है।

रायपुर प्रेस क्लब हर समय अपने मीडिया कर्मियों और मीडिया साथियों के लिए इस प्रकार की अभिनव पहल करते रहा है हाल ही में मीडिया कर्मियों के लिए को रोना टेस्ट की भी व्यवस्था रायपुर प्रेस क्लब ने की थी जिसमें बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों ने पहुंचकर अपना को रोना चेकअप करवाया था बता दे इस समय पूरा देश कोरोनावायरस हिल रहा है ऐसे में मीडिया कर्मी लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर मीडिया कवरेज कर रहे हैं जिससे उनको संक्रमण का खतरा सबसे अधिक होता है जिस बात के मद्देनजर रायपुर प्रेस क्लब ने मीडिया कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया था।