2000 रु. को सम्मान निधि बोलने वाले 2500 रू.पर कैसे और किस मुंह से उंगली उठा सकते हैं?

रायपुर/18 मई 2020। प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री एवं किसान कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लाभ धरमलाल कौशिक जी या तो सामान्य गणित के भी ज्ञान नहीं रखते हैं या तो फिर अनावश्यक को कोल्हिया सुर अलाप रहे हैं। कौशिक जी को मोदी जी का 20 लाख करोड़ का तिलिस्म समझ में आ रहा है और किसान हित की बात में उनके गणित समझ के परे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री एवं किसान कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि यदि एक किसान के पास मात्र 1 एकड़ भूमि हो और उसने 15 क्विंटल धान भी बेचा हो तो उसे 4 किस्तों में हर बार ₹2500 से अधिक मिलेगा जो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ₹2000 से पूरे 500 ज्यादा होगा।

प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री एवं किसान कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कौशिक जी ने से पूछा कि स्पष्ट करें कि केंद्र के आर्थिक पैकेज में छत्तीसगढ़ को क्या मिला और यहां के किसानों को क्या-क्या लाभ होगा? सिर्फ बोल बच्चन और आरोप-प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा, जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने का निवेदन किया।