रायपुर पश्चिम विधानसभा के रामनगर स्थित “शीतला तालाब” के सफाई,जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का विधायक विकास उपाध्याय ने विधिवत पूजा-पाठ कर किया शुभारंभ

आस-पास के क्षेत्र में विशेष धार्मिक महत्व रखने वाले शीतला तालाब में पचरी निर्माण,पानी का शुद्धिकरण, शेड निर्माण,पाथ-वे,प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य सौंदर्यीकरण के किये जायेंगे कार्य

शीतला तालाब का उपयोग क्षेत्रीय जनता द्वारा ज्वारा विसर्जन,नहावन कार्यक्रम औऱ अपने दैनिक निस्तारी हेतु विगत कई वर्षों से किया जा रहा हैं

आज मेरे विधानसभा के रामनगर स्थित विशेष महत्व के तालाब “शीतला तालाब” का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य हेतु पूजा-पाठ कर के शुभारंभ किया। इस के तहत अब शीतला तालाब के पानी का शुद्धिकरण ,पचरी निर्माण,शेड निर्माण, पाथ-वे का कार्य किया जाएगा। आस्था के प्रतीक इस तालाब से लगे हुए शीतला माता जी के मंदिर का सौंदर्यीकरण साथ ही तालाब के चारों तरफ भी सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा – विकास उपाध्याय

20 मई/ रायपुर, रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामनगर स्थित “शीतला तालाब” के सफाई अभियान,जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के कार्य का पूजा-पाठ कर शुभारंभ किया। रामनगर एवम आस-पास के क्षेत्र में विशेष धार्मिक महत्व रखने वाले शीतला तालाब में पचरी निर्माण का कार्य, तालाब के पानी का शुद्धिकरण, शेड निर्माण का कार्य, पाथ-वे निर्माण एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था सहित अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य किये जायेंगे। विधायक महोदय ने बताया कि रामनगर क्षेत्र के शीतला पारा स्थित “शीतला तालाब” रामनगर और आस-पास के क्षेत्रों में अपना एक विशेष महत्व रखता हैं, इस तालाब का क्षेत्रवासी ज्वारा विसर्जन,नहावन कार्यक्रम और अपने दैनिक निस्तारी हेतु विगत कई वर्षों से उपयोग करते आ रहे हैं। विधायक महोदय ने यह भी बताया कि विशेष धार्मिक महत्व वाले इस शीतला तालाब के किनारे में स्थित आस्था के प्रतीक शीतला माता जी के मंदिर का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा साथ ही तालाब के चारों तरफ भी साफ-सफाई,प्रकाश की व्यवस्था और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। आज के इस शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के साथ रामनगर के पार्षद श्री मनीराम साहू,डॉ. भागवत साहू,संतोष साहू,तोरण साहू,देवकुमार साहू,भागवत साहू,सूरज साहू,ईश्वरी नामदेव,तुलसी मानिकपुरी,गोलू राम साहू,संतोष निषाद,पिंटू पाल,धनसाय साहू,इतवारी साहू,राजू राजपूत,सुनील भैया,सोहन लाल साहू,मिथलेश साहू,बब्बन चौहान,दीक्षित जी,राम साहू,दीनू साहू,पप्पू साहू,भगवती महानन्द,रूपेंद्र महानन्द,नरेंद्र सेन,दिनेश सेन,दिनेश साहू,जग्गू साहू,हेमन्त साहू,विनय साहू व अन्य उपस्थित थे।