छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली पंडरिया-बजाग सड़क का काम शुरू

रायपुर, 21 मई 2020/ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश राज्य को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पंडरिया-बजाग मार्ग का निर्माण काम तेजी के साथ शुरू हो गया है। कबीरधाम जिले के पंडरिया से मध्यप्रदेश के डिडौंरी जिले के बाजाग वनग्राम तक कुल 35 किलोमीटर तक टू-लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य के लिए 128 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण सड़क का निर्माण कार्य बंद किया गया था। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करने के निर्देश मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य के शुरू होने से स्थानीय लोगों को काम के साथ बड़ी राहत मिली है। निर्माण कार्य में लगे सभी श्रमिक मूलतः कबीरधाम जिले के निवासी है और यहां के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले है। सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन की सुचारू सुविधा भी मिलने लगेगी। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने निर्माण एजेंसी को कोरोना वायरस की रोकथाम और संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन कर शीघ्र कार्य पूरा करने कहा है।