छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) के कर्मचारियों ने स्वस्फूर्त दिया 85 हजार रूपए का योगदान

रायपुर 21 मई 2020/ कोरोना संकट में जरूरतमंदों की सहायता के लिए समाज के हर वर्ग द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में स्वस्फूर्त होकर मुक्त हस्त सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) के कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 85 हजार 249 रूपए की सहयोग राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस सहायता के लिए चिप्स के समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।