पूर्व प्रधामंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बांटे सूखे भोजन के पैकेट।

रायपुर,देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर रायपुर जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विशाल कुकरेजा ने मजदूरों को भोजन पैकेट का वितरण किया।विशाल कुकरेजा ने बताया कि हर वर्ष हम गरीबों एवं जरूरतमंदों को राशन एवं फल का वितरण किया जाता था।परन्तु इस वर्ष लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा परेशानी का सामना मजदूरों को करना पड़ रहा है,उनका खयाल रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। विशाल कुकरेजा ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ टाटीबंध चौक पहुंचकर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए बस पर बैठकर रवाना हो रहे मजदूरों को भोजन के पैकेट का वितरण किया।