एकता, भाईचारा, समरसता, मानवता, सत्य और प्रेम की मजबूत नींव रखी
जकाँछ ने दी बाबा गुरू घासीदास जयंती की प्रदेशवासियों को शुभकामनायें
रायपुर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा मनखे मनखे एक समान का नारा देने वाले, मानवता के पाठ देश और दुनिया को पढाने वाले, सत्य और मानवता के पुजारी बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती आज देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है । इसी कडी में जनता काँग्रेस छत्तीसगढ (जे) ने भी देश और प्रदेश वासियों को संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जयंती की शुभकामनायें दी है । इस अवसर पर भगवानू नायक ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास भारत भूमि के महान संत थे जिनका जन्म छत्तीसगढ़ की माटी के ग्राम गिरौद में हुआ थी। उनका जन्म ऐसे समय मे हुआ था जब समाज मे छूआछूत, ऊँचनीच, भेदभाव चरम सीमा में थे। ऐसे समय में बाबा जी ने समाज में एकता, भाईचारा, समरसता, सत्य और मानवता की मजबूत नींव रखी, समाज को सात्विक जीने की प्रेरणा दी, सत्य की आराधना सिखाई, देश और समाज को एक नई दिशा देते हुए समाज की तस्वीर बदलने में बड़ी भूमिका निभाई। बाबा गुरुघासीदास जी के विचार आज भी प्रासंगिक है । ऐसे महामानव के बताये रास्ते पर चलकर ही देश व समाज का सम्पूर्ण विकास सम्भव है, उनकी जयंती जयंती के अवसर पर ऐसे महान संत शिरोमणि महामानव को नमन करते है ।