प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चक्रवात अम्फन के कारण पैदा हालात का जायजा लेने के लिए कल पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवात अम्फन के चलते पैदा हालात का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। वह हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठकों में भाग लेंगे, जिसमें राहत और पुनर्वास से जुड़े पहलुओं पर विचार किया जाएगा।”