केरल जा रहे नर्सिंग स्टाफ़ एवं छात्रों को फूलो की पंखुड़ियों से अभिनंदन कर उनके गृहराज्य के लिए रवाना किया।

यात्रियों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी,खुर्मी,के साथ एप्पल जूस उपलब्ध करायी-गिरीश दुबे

रायपुर 22 मई 20 रायपुर से केरल केरल जा रहे एम्स के 63 नर्सिंग स्टाफ़ एवं छात्रों को आज 3 बसो के माध्यम से उनके गृहराज्य भेजा गया।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम,गिरीश देवांगन,रामगोपाल अग्रवाल विधायक विकास उपाध्याय शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने एम्स के स्टाफ़ के फूलो की पंखुड़ियों के साथ उनका उत्साह वर्धन करके बसो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।केरल जा रहे यात्रियों के लिए शहर कांग्रेस ने एप्पल जूस,के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी खुर्मी भी उपलब्ध कराई। साथ ही एम्स के डायरेक्टर को कोरोना वारियर्स के लिए 20 केरेट जूस पानी बिस्किट आदि खाने पीने की चीज़ उपलब्ध करायी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश गुप्ता,पीयूष कोसरे देवकुमार साहू बंशी कन्नौजे संदीप तिवारी जयंत साहू विकास अग्रवाल उपस्थित थे।