टेंट केट्टेरिंग लाइट एवम फ़्लावर एसोसिएशन ने प्रवासी मजदूरों को दी खाद्य सामग्री

रायपुर। आज रायपुर के टेंट , केट्टेरिंग , लाइट , फ़्लावर एसोसिएशन द्वारा टाटीबंध चौक में प्रवासी मज़दूरों को टेंट लगाकर मास्क़ , पानी , बिस्कुट, और चिप्स के पेकेट बाँटे गए । जिसमें एसोसीशन के पदाधिकारियों के साथ अनेक सदस्य भी उपस्थित हुए । इनका मनोबल बढ़ाने एवं इस पुनीत कार्य में श्रमदान करने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरक़ाम जी , रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी , कांग्रेस पार्टी के रायपुर ज़िला अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे जी भी वितरण स्थल पर पहुँचे।

किराया भंडार व्यापारी संघ के इस पुनीत कार्य की सराहना की एवं इस कार्य के लिए आभार भी दिया ।अध्यक्ष अरुण जँघेल जी की पहल पर बहुत ही कम समय में कार्यक्रम का आयोजन संस्था के सभी साथियों के सहयोग से किया गया । इस कार्यक्रम को सफल करने एवं सहयोग देने किराया भंडार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरुण जँघेल जी के साथ सर्व श्री अनिल बर्ग़े , शिव शर्मा ( लालू भाई ) , राजा भाई , अशोक ठाकुर , अशोक उपारकर , नन्हें साहू , पप्पी ठाकुर , मनोज पटले, अश्वनी मिश्रा , एवं कई अन्य साथी उपस्थित हुए । उक्त जानकारी संस्था के सचिव हितेश रायचुरा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।