माहे रमज़ान के मुक़द्दस 28 रोजे पूरे कर 8 साल के जोहान हुसैन प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए अपने रब से माँग रहे दुवाएँ

न पानी की तलब, न भूख जोहान हुसैन के हौसले के आगे फीके पड़े गर्मी और तपन ,अपने 28 रोज़े किए पूरे

महज 8 साल की उम्र में जोहान ने वो कर दिखाया जिसकी कल्पना बड़े बड़े भी नही कर सकते

रायपुर, संस्कार और ईस्वर के प्रति श्रद्धा की ही देन है कि आज छोटे छोटे बच्चे इतनी भीषण गर्मी में भी रोज़े रख कर बड़े बड़ो को दांतों तले उँगली रखने को मजबूर कर दिए,आपको बता दे कि तरुण नगर निवासी तालिब हुसैन और फरहत बेगम के फरजंद जोहान हुसैन जो कि अभी महज 8 साल के है ईस्वर के प्रति श्रद्धा और इबादत का ऐसा ज़ज्बा तालिब को भूख प्यास की सिद्दत को भी डिगा नही पाया, न पानी की प्यास न भूख आज जोहान अपने ईस्वर से परिवार खानदान और पूरे विश्व मे शांति और कोरोना जैसी महामारी से शिफा की दुवा कर रहा, नेक मकसद और बुलंद हौसलों से लबरेज़ जोहान हुसैन अपने माता पिता के अच्छे संस्कारो को लेकर समाज मे एक नई अलख जगा रहा,वही जोहान छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि और उन्नति के लिए रोज अपने रब से दुवाएँ माँग रहे,
हम जोहान के इस नेक मकसद और जज्बे को सलाम करते है, व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।