झारखण्ड आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया सात लाख 23 हजार 401 रुपये का चेक

रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को झारखण्ड आईएएस एसोसिएशन द्वारा सात लाख 23 हजार 401 रुपये का चेक कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा गया। मौके पर मुख्यमंत्री ने आईएएस एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन की सहयोग राशि कोरोना से लड़ाई में सहयोग करेगा। मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि संक्रमण के इस कठिन समय में लोग आगे आकर सरकार को सहयोग करें। इस अवसर पर मुख्यसचिव श्री सुखदेव सिंहए प्रधान सचिव कार्मिकए प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग तथा मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग श्री अजय कुमार सिंह एवं प्रधान सचिव वनए पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे।