प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दी सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद

कांग्रेस ने की प्रदेश में सबकी खुशहाली सुख और शान्ति की कामना

रायपुर/24 मई 2020। ईद के मुबारक मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सबकी खुशहाली सुख शान्ति की कामना करते हुये सभी मुसलमान भाइयों को आपसी प्रेम और भाईचारे के इस पवित्र त्यौहार की हार्दिक बधाई दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि रमजान के 1 महीने के उपवास के बाद ईद का त्यौहार आता है। ईद खुशियों के साथ-साथ ने की और भलाई का त्यौहार है। करोना महामारी को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सारी एहतियात बरतते हुए त्योहार मनाने की अपील भी की है।