25 मई शहर जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा शहादत दिवस पर झीरम के शहीदों को किया गया नमन-गिरीश दुबे

रायपुर 25 मई 20 झीरम घटना को आज सात साल हो गए,जिसे आज शहर जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा शहादत दिवस के रूप में मनाया गया।काँग्रेस भवन गांधी मैदान में शहीदों की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दे कर नमन किया।शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने शहीदों द्वारा काँग्रेस के प्रति समर्पण को याद किया। इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा सतनाम पनाग ब्लाक अध्यक्ष सुनिता शर्मा अरुण जँघेल प्रशांत ठेंगड़ी नवीन चंद्राकर सुमित दास अशोक ठाकुर दाऊलाल साहू माधो साहू देवकुमार साहू बंशी कन्नौजे शब्बिर खान प्रशांत यादव सुनील शिर्के गौतम यादव महावीर देवांगन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।