रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर होंगें। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 20 व 21 दिसम्बर को जगदलपुर, दंतेवाड़ा व कोंडागांव में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक 20 दिसम्बर के दोपहर रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। वही प्रदेशाध्यक्ष कौशिक 21 दिसम्बर को दंतेवाड़ा पहुंचकर मां दंतेश्वरी देवी की पूजा अर्चना करेंगे व पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके उपरान्त श्री कौशिक जगदलपुर पहुंचकर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट कर कोंडागांव के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंच पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।