लोक निर्माण मंत्री ने कोटा में स्मार्ट फोन का किया वितरण

रायपुर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज राजधानी रायपुर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण कर नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने भ्रमण के दौरान कोटा स्थित सामुदायिक भवन में संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत शहीद भगत सिंह वार्ड के हितग्राहियों को स्मार्ट फोन का वितरण किया। आज यहां आयोजित वितरण कार्यक्रम में स्काई योजना के तहत वार्ड के 266 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। श्री मूणत ने हितग्राहियों को स्मार्ट फोन का वितरण करते हुए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि स्काई योजना के तहत प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में लगभग पांच लाख गरीब परिवारों को निःशुल्क मोबाइल फोन वितरित किए जा रहे हैं। मोबाइल फोन वितरण के लिए रायपुर शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती गायत्री चन्द्राकर तथा वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।