बैंक सखी के माध्यम से मनरेगा और अन्य योजनाओं के कार्यों का हो रहा भुगतान, जशपुर जिले में 14 हजार 164 हितग्राहियों को 4.48 करोड़ रुपए से अधिक राशि का नगद भुगतान

 वित्तीय लेन-देन के सरल होने से बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत

रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर ग्रामीण अंचल के लोगों को वित्तीय लेन-देन, पेंशन, मनरेगा और अन्य योजनाओं के कार्यों का भुगतान सरल बनाते हुए बैंक सखी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं को इस कार्य हेतु प्रशिक्षण देकर बैंक सखी नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में जशपुर जिले में हितग्राहियों को बिना किसी समस्या के नियमित पेंशन और मनरेगा तथा अन्य योजनाओं के कार्यों का नगद भुगतान समय पर किया जा रहा है। इसके तहत जिले में अब तक 14 हजार 164 श्रमिकों को 4 करोड़ 48 लाख 1 हजार 969 रूपए की राशि का भुगतान बैंक सखी के माध्यम से किया गया है। 
जशपुर कलेक्टर के मार्गदर्शन में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण लोगों को वित्तीय लेनदेन, पेंशन और मजूदरी भुगतान के लिए बैंक आने-जाने से बचाने के लिए बैंक सखी के माध्यम से गांव-गांव में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक सखी बायोमैट्रिक डिवाइस एन्ड्राइड मोबाइल के साथ गांव-गांव में मोबाइल बैंकिंग यूनिट के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। बैंक सखी की नियुक्ति से आम लोगों को छोटी-छोटी राशियों के लेन-देन के लिए बैंक आने-जाने में लगने वाले समय, धन की बचत और बैंकों पर पड़ने वाले दबाव में कमी आ रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर ने बताया कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचल जहां बैंक की सुविधा नही है, वहां के निवासियों के लिए उनके घर तक जाकर बैंक सखी मनरेगा के मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, लघु वनोपज एवं मितानिन का मानदेय इत्यादि का भुगतान किया जा रहा है। जिले के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि पत्थलगांव, कांसाबेल एवं अन्य विकासखण्डों में अब तक मनरेगा योजना अंतर्गत 4427 श्रमिकों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य योजनाओं के कुल 654 हितग्राहियों को कार्यस्थल पर भुगतान तथा 3 हजार 77 हितग्राहियों को बीसी सेंटरों के माध्यम से नगद भुगतान किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखी के नियुक्ति से कार्यस्थल पर मजदूरी भुगतान, सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत मिलने वाले पेंशन में नियमितता आने से मजदूरों और हितग्राहियों ने बैंक सखी के कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए अपना आभार व्यक्त किया है।