बाज़ारों में लौटी रौनक ,धन्यवाद मुख्यमंत्री जी

रायपुर । कोरोना संकट में लॉकडाउन के कारण ध्वस्त हुए बाज़ार और किसानों को सँवारने का काम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया है ..प्रदेश में बाज़ार खोलने से जहाँ व्यापारी ख़ुश हैं वही किसान न्याय योजना की राशि मिलने से किसान ख़ुशहाल है ….
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने उकताशय का बयान जारी करते हुए कहा कि बाज़ार को गुलज़ार करने और किसानों को उपज का मूल्य देने के लिए माननीय मुख्यमंत्रीजी एवं प्रदेश सरकार का व्यापार जगत आभार व्यक्त करता हैं ….उन्होने कहा की सप्ताह में छह दिन सभी प्रकार के अनुमति प्राप्त व्यापार को प्रारंभ करने के हमारे निवेदन पर माननीय मुख्यमंत्री ने कार्रवाई कर सभी व्यापारियों को संकट के इस दौर में संबल प्रदान किया है …प्रदेश के किसानों को राजीव किसान न्याय योजना के तहत इक्कीस सौ करोड़ रुपया की राशि उनके खातों में अंतरित की गई है ,किसानो के माध्यम से ये पैसा बाज़ार में आएगा तो कोरोना के कारण ध्वस्त पड़ा बाज़ार गुलज़ार हो जाएगा …देश में छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य होगा जहाँ कोरोना के इस भयावह महामारी के दौर में भी सुदृढ़ अर्थव्यवस्था होगी ..प्रदेश सरकार ने किसानों और व्यापारियों के साथ भी न्याय किया है जिसका फ़ायदा पूरे राज्य को मिलेगा ….