कुर्मी समाज ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कुर्मी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज यहां राज्य अतिथि गृह ‘पहुना‘ में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने श्री बघेल को मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर बधाई दी और पुष्पमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रामकुमार सिरमौर ने समाज की ओर से उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया। सभी लोगों ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मंडल में कुर्मी समाज के पदाधिकारी सर्वश्री महेन्द्र कश्यप, अमन आडिल, हेमंत सिरमौर, अजीत मढ़रिया, कमल वर्मा, संदीप कटारिया, नर्मदा वर्मा, हिमांशु वर्मा, बुलाकी वर्मा और ललित बघेल सहित लगभग 150 सदस्य शामिल थे।