झारखण्ड : सेंट थॉमस स्कूल धुर्वा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये दिए

रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को सेंट थॉमस स्कूल धुर्वा द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पांच लाख रुपये की धनराशि सहायतार्थ प्रदान की गई। यह धनराशि मारथोमा एजुकेशनल सोसायटीए रांची के अध्यक्ष बिशप ग्रेगोरियस मार स्टेफनोस एपिस्कोपा की ओर से मुख्यमंत्री को एम टी ई एस के उपाध्यक्ष रेव.सिबू अब्राहम मैथ्यू एवं सेक्रेटरी श्री राजन वर्गिस द्वारा भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने सेंट थॉमस स्कूलए धुर्वा के इस नेक कार्य की सराहना की।