त्रिपुरा में फंसे 70 श्रमिकों को लाने छत्तीसगढ़ से दो बस रवाना

रायपुर, 28 मई 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आज रायपुर से दो बसें त्रिपुरा में फंसे राज्य के 70 श्रमिकों को वापस लाने के लिए रवाना की गई है। कोरोना संक्रमण और लाॅकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ के 70 श्रमिकों के त्रिपुरा में फंसे होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रम एवं परिवहन विभाग के सचिव को त्रिपुरा से श्रमिकों की सकुशल वापसी की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में आज रायपुर से दो बसें त्रिपुरा के लिए रवाना हुई हैं, जो वहां फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को लेकर वापस लौटेंगी।