छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर वोरा, पुनिया और चंदन यादव का श्रद्धांजलि

रायपुर/29 मई 2020। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर एआईसीसी के महासचिव मोतीलाल वोरा ने गहरी संवेदनायें व्यक्त करते हुये कहा है कि यह अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनायें परिवार के साथ है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये कहा है कि जोगी जी अत्यंत संघर्षशील और लोकप्रिय नेता थे। उन्हें छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में हमेशा याद किया जायेगा।
एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव ने भी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जागी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की है।