जोगी जी का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति : शैलेश

रायपुर/29 मई 2020। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अजीत जोगी जी के निधन का दुखद समाचार मिला है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिये परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं। मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति भगवान प्रदान करे।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि में कहा है कि जोगी जी का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है। राजनैतिक मतभेदों और उनके कांग्रेस छोड़ देने के बावजूद मैंने हमेशा उनका गहरा सम्मान किया। अजीत जोगी राजनेता के साथ-साथ बहुत अच्छे सिखाने वाले थे। छत्तीसगढ़ में बहुत सारे नेताओं को उन्होने गढ़ने का काम किया था। अजीत जोगी जी का लंबा राजनैतिक कैरियर था और छत्तीसगढ़ की राजनीति में और उससे पहले मध्यप्रदेश की राजनीति में और देश की राजनीति में उन्होने एक बड़ी भूमिका निभाई। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के रूप में और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।