अदम्य साहस के प्रतीक थे अजीत जोगी- बृजमोहन

रायपुर/29/05/2020/छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अजीत जोगी जी का हमारे बीच से चला जाने से देश-प्रदेश की राजनीति में रिक्तता पैदा होगी। उनकी जिजीविषा,उनकी आत्मशक्ति,उनका अदम्य साहस देखते ही बनता था।वास्तव में छत्तीसगढ़ के विकास की नींव उन्होंने रखी। उनकी कमी छत्तीसगढ़ को हमेशा खलती रहेगी।
बृजमोहन ने कहा कि जोगी जी से उनका व्यक्तिगत,पारिवारिक संबंध रहा है।वे जब रायपुर में कलेक्टर थे तब हम दुर्गा महाविद्यालय में अध्ययनरत थे। बहुत से छात्रनेताओं को उन्होंने आगे बढ़ाया है। बृजमोहन ने कहा कि जोगी जी हमेशा लोगों के लिए पहेली बने रहे, उन्होंने कभी विरोध की चिंता नही की। वे वे आज़ाद शत्रु थे पर उनका सम्पूर्ण जीवन संघर्षपूर्ण रहा। उनके जीवन से हमे भी बहुत कुछ सीखने को मिला है।
बृजमोहन ने कहा कि इस दुःख के अवसर पर मेरी संवेदनाएं जोगी परिवार के साथ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवार को दुःख सहने की शक्ति तथा मृतात्मा को चरणों मे स्थान देवे।
ॐ शांति