छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन प्रदेश के लिए बड़ी क्षति- हुलास साहू ,आम आदमी पार्टी धरसींवा

रायपुर,छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी के निधन पर आम आदमी पार्टी धरसींवा विधानसभा टीम ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। हुलास साहू, धर्मेन्द्र बैरागी, रामकिशोर सेन, हरीश देवांगन, लखन साहू, कलानाथ गायकवाड़ सभी ने अजीत जोगी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को पहचान जोगी जी ने दिलवाई थी, जोगी जी ने अपना सारा जीवन प्रदेश के लोगो की सेवा करते हुए बिताया, उनकी सेवा प्रदेश के लिए आदर्श है।

अजीत जोगी जी का जीवन संघर्ष भरा रहा। वे कुशल प्रशासक , राजनेता , प्रखर वक्ता, कवि, लेखक व विचारक भी थे। जिनका न होना प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है। आम आदमी पार्टी परिवार स्व. अजीत जोगी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है, साथ ही ईश्वर से कामना करते हैं कि उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सम्बल मिले, दुःख सहने की शक्ति मिले।