छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी को प्रेस क्लब रायपुर ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर रायपुर प्रेस क्लब ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहन दुख व्यक्त किया है।
रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने श्री जोगी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि जोगी जी के हृदय में छत्तीसगढ़ बसता था। वे छत्तीसगढ़ के लिए चिंतन करते थे और छत्तीसगढ़ के विकास के साथ यहां के जन जन की तरक्की का उन्होंने जो सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करते रहे। उन्होंने कहा कि वास्तव में वे इस राज्य के विकास पुरुष थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास की मजबूत बुनियाद रखी। इसी बुनियाद पर आज मजबूत छत्तीसगढ़ नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।