मुख्यमंत्री सहायता कोष : मुख्यमंत्री भूपेष बघेल को तिल्दा के व्यापारियों ने 1.51 लाख रूपए का चेक सौंपा

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में तिल्दा के व्यपारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल ने तिल्दा व्यापारी संघ की ओर से 51 हजार तथा रिटेल कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ की ओर से एक लाख रूपए का चेक सौंपा। यह राशि कोविड-19 महामारी के दौरान जरुरतमंदों की मदद हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन करने पर उनकी सराहना की। इस अवसर पर श्री राम गिंडलानी, श्री किशोर सेतपाल, श्री चंदुमल खूबवानी, श्री राजेश सेतपाल और श्री बलराम नशीने उपस्थित थे।