मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा दुःख जताया

रायपुर, वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए कहा है कि श्री जोगी का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है, जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती। 
मंत्री श्री लखमा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी गरीबों के मसीहा थे। सुकमा जिले के विकास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री जोगी के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सुकमा के विकास के लिए श्री जोगी से उनके मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होंने जो भी मांगा, उसे सहर्ष दिया। शबरी नदी पुल और सुकमा में फिल्टर प्लांट की सौगात उनकी याद को हमेशा अविस्मरणीय बनाए रखेगी। श्री लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।