बौध्द समाज ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी जी के निधन पर भावभिनी श्रृध्दाजंलि अर्पित की

जोगी जी के निधन से समाज को अपूर्वछती—-प्रकाश रामटेके

रायपुर/30 मई 2020 छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस के सयुक्त-सचिव एव्ं भारतीय बौध्द महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने कहा है कि अजीत जोगी जी का निधन छत्तीसगढ़ के लिए और बौध्द समाज के लिए अपूर्वछती बताया दिवंगत आत्मा की शांति के लिये परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि शोक संतप्त परिवार को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति भगवान प्रदान करे।

प्रदेश कांग्रेस के सयुक्त-सचिव एव्ं भारतीय बौध्द महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि में कहा है कि जोगी जी का निधन छत्तीसगढ़ की आम जनता की और बौध्द समाज अपूर्वक्षति है। अजीत जोगी जी राजनेता के साथ-साथ बहुत अच्छे प्रेरणास्रोत नेता थे। छत्तीसगढ़ में बहुत सारे ऐसे हर वर्ग के लोगों को राजनितीक हो या सामाजिक स्तरपर उचा उठाने का कार्य किये,अजीत जोगी जी का लंबा राजनैतिक कैरियर था और छत्तीसगढ़ की राजनीति में और उससे पहले मध्यप्रदेश की राजनीति में और देश की राजनीति में उन्होने एक बड़ी भूमिका निभाई। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के रूप में और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।