पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की अंतिम यात्रा में सपरिवार शामिल हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

मरवाही में किया गया स्व. अजीत जोगी का अंतिम संस्कार

रायपुर,आज छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के अंतिम संस्कार में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सपरिवार शामिल हुए। स्व. अजीत जोगी जी का अंतिम संस्कार मरवाही में किया गया। मंत्री अमरजीत भगत ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञात हो कि कल लंबी बीमारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गया था। खाद्य मंत्री अमरजीत ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए स्व. श्री जोगी के परिजनों को सांत्वना दीं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी को याद करते हुए, श्रद्धांजलि स्वरूप एक वीडियो संदेश फेसबुक पर शेयर किया था।