क्वारंटाईन सेन्टरों में स्व-सहायता समूहों की महिलाएं कर रही हैं जरूरी सामानों की पूर्ति के साथ सहायता

रायपुर, 30 मई 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से के कारण लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंदों, मजदूरों की सहायता के लिए प्रत्येक सक्षम व्यक्ति, समाज, संगठन और स्वयंसेवी संस्थाएं मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करा रहें है। बेमेतरा जिले में बिहान के तहत गठित स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा क्वारंटाईन सेन्टरों में अब सूखा राशन, भोजन व्यवस्था, पौष्टिक किट, दोना-पत्तल, साबुन, फिनाईल, सेनेटरी पैड, मास्क आदि की पूर्ति की जा रही है। इन समूहों द्वारा कुल 19 लाख 28 हजार 940 रूपये की बिक्री की जा चुकी है। क्वारंटाईन सेन्टरों के लिए स्व-सहायता समूहों द्वारा सब्जी-भाजी, दुध, सुखा राशन आदि की निःशुल्क रूप से भी दिया जा रहा है। महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा अमलीडीह कंटेटमेंट जोन में 18 हजार 500 सहायता राशि भी क्वारंटाईन सेन्टरों के लिए दी गई है।