जोगी के अंतिम संस्कार में शरीक हुए नेता प्रतिपक्ष कौशिक

File Photo

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है । शनिवार को गौरेला में उनके अंतिम संस्कार में प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी शरीक हुए और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद सरोज पांडे, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, कार्यालय प्रभारी व हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुभाष राव, सांसदों सुनील सोनी, विजय बघेल, संतोष पांडे, मोहन मंडावी, चुन्नीलाल साहू, गुहाराम अजगले, श्रीमती गोमती साय, अरुण साव सहित सभी विधायकों शिवरतन शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल, ननकीराम कंवर, पुन्नूलाल मोहले, अजय चंद्राकर, श्रीमती रंजना साहू, विद्यारतन भसीन, डमरूधर पुजारी, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, सौरभ सिंह व रजनी सिंह और प्रवक्ताओं सहित प्रदेश भाजपा परिवार ने स्व. जोगी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।