गायत्री परिवार के तत्वाधान में”गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ कार्यक्रम” हुआ सम्पन्न।

अर्जुनी -अंचल में “गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ कार्यक्रम संपन्न । व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र में छाई विकृतियों तथा मूढ़ मान्यताओं के निवारण एवं मानव मात्र में श्रेष्ठताओं के संवर्धन हेतु, समस्त जनमानस में सद्बुद्धि, प्रखर व्यक्तित्व, उज्ज्वल चरित्र, घर-परिवार में सुख-शान्ति,प्रेम सदभाव के विकास एवं पुनः देश का गौरव बढ़ाएं, मनुष्य में देवत्व जगाएं, धरती पर स्वर्ग उतारें,इन सभी उद्देश्यों को लेकर गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ग्राम बोड़तरा निवासी श्री श्रवण कुमार वर्मा, शिक्षक, व राजकार्यकरिणी सदस्य, मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज, के द्वारा सपरिवार और रावन में दीपक कुमार वर्मा पतंजलि प्रथम योग प्रचारक जिला बलौदा बाजार भाटापारा निज निवास में गायत्री यज्ञ किया गया।