रायपुर रेल मंडल ने आरक्षित टिकट काउंटर से 22 से 31 मई तक 4 करोड़ 48 लाख 85 हजार 475 रुपये का रिफंड किया एवं 7 लाख 70 हजार 035 रुपये की टिकट बुक की

रायपुर : भारतीय रेल ने 01 जून से 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। रायपुर रेल मंडल से तीन गाड़िया रायगढ़ -गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल एवं हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस चल रही हैं। 12 मई से बिलासपुर -नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी चल रही है। यह सभी गाड़िया पूर्णतया आरक्षित है इन ट्रेनों में एसी और स्लीपर कोच हैं । जरनल डिब्बे में बैठने के लिए भी आरक्षण हो रहा हैं । जनरल कोच के लिए सेकंड सिटिंग का आरक्षण किया जा रहा है ।

इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर आरक्षण केंद्रों के आरक्षित टिकट काउंटर दिनांक 22 मई 2020 से आरक्षण हो रहा हैं । रायपुर रेल मंडल में रायपुर, भिलाई पावर हाउस, कुम्हारी, दुर्ग, भिलाई, मंदिर हसौद, तिल्दा नेवरा,भाटापारा, हथबंद,बिल्हा, बालोद, दल्लीराजहरा, गुंडरदेही भानुप्रतापपुर, राजिम, धमतरी रेलवे स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों से दिनांक 22 मई से 31 मई 2020 तक आरक्षित टिकट बुकिंग 1223 हुई जिससे 7,70,035 राजस्व मिला एवं 67,375 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 4,48,85,475 रुपए का रिफंड किया।

रायपुर रेलवे स्टेशन से दिनांक 22 मई से 31 मई 2020 तक आरक्षित टिकट बुकिंग 271 हुई जिससे 2,47,745 राजस्व मिला एवं 24889 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 1,79,94,710 रुपए का रिफंड किया ।

दुर्ग स्टेशन से दिनांक 22 मई से 31 मई 2020 को आरक्षित टिकट बुकिंग 513 हुई जिससे 12,728 राजस्व मिला एवं 14202 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 92,22,980 रुपए का रिफंड किया ।

भिलाई पावरहाउस स्टेशन से दिनांक 22 मई से 31 मई 2020 को आरक्षित टिकट बुकिंग 91 हुई जिससे 90,575 राजस्व मिला एवं 13077 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 72,84,515 रुपए का रिफंड किया ।