छत्तीसगढ़ रेल्वे कार्पोरेशन लिमिटेड कम्पनी की बोर्ड मीटिंग सम्पन्न

रायपुर, 02 जून 2020/छत्तीसगढ़ रेल्वे कार्पोरेशन लिमिटेड कम्पनी के संचालक मंडल की 13वीं बैठक आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव श्री आर.पी.मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संचालक मंडल के नए सदस्यों की नियुक्ति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कार्पोरेशन के विविध वित्तीय प्रस्तावों को चर्चा के उपरांत अनुमोदित किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू तथा रेल्वे बोर्ड के संचालक श्री ए.के. सिंघल दिल्ली से वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ रेल्वे कार्पोरेशन लिमिटेड कम्पनी के प्रभारी प्रबंध संचालक श्री प्रधान सहित संचालक मंडल के अन्य सदस्य शामिल हुए।