भाजपा हार से विचलित जनादेश का अपमान करने आमादा : कांग्रेस

रायपुर  15 वर्षों से प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा विगत चुनाव में मिली करारी हार से विचलित नजऱ आ रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता सचिदानंद उपासने के किसानों पर दिये गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो भाजपा किसानों से 2100 सौ रुपए समर्थन मूल्य और 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस, एक एक दाना धान खरीदी अपने घोषणा पत्र जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया और सत्ता प्राप्ति के पश्चात अपने वायदों से मुकर गई। किसानों को तड़पता बिलखता छोड़ दुर्दशा की ओर ढकेल दिया, कृषि कर्ज से आहत किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर किया। उनकी मौत का कारण सत्ता का दुरुपयोग कर शराब सेवन, बड़ी बीमारी या स्वाभाविक बताकर गलत रिपोर्ट तैयार करते रहे, परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूटा सत्ता के अहंकार मे भाजपाइयों ने कभी भी आंसू पोछने का प्रयास नहीं किया वहीं दूसरी ओर भाजपा सत्ता के नशे में तिहार, उत्सव मनाते रही और आज छत्तीसगढ़ की जनता ने उनके कर्मों की सजा दी है आईना दिखाया तो हार से विचलित होकर जनादेश का अपमान करने में आमादा है।