नल जल योजनाओं के लिए 1.77 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत राजनांदगांव, महासमुंद, सरगुजा और जांजगीर-चांपा जिले में एक-एक नल जल प्रदाय योजना, बलरामपुर जिले में पांच सौर ऊर्जा पर आधारित और दुर्ग जिले में सौर ऊर्जा पर आधारित दो नल जल योजना के लिए कुल एक करोड़ 77 लाख रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। 
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के गोविंदपुर ग्राम में 18.72 लाख रूपए, महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के लोहरिन डीपा ग्राम में 18.87 लाख रूपए, सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखंड के कर्रा जोन-2 में 19.97 लाख रूपए, जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड के अंगारखार गांव में 19.98 लाख रूपए तथा बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के घुटराडीह बरटोला में 14.08 लाख रूपए, वाड्रफनगर विकासखण्ड कुंदी पूर्व टोला में 14.08 लाख रूपए, कुंदी खास पारा में 14.11 लाख रूपए, स्याही पीपर पारा में 13.93 लाख रूपए, मेड़ना धवरपुर गांव में 14 लाख रूपए की लागत की सौर ऊर्जा आधारित ग्रामीण पेयजल योजना स्वीकृत की गई है। अधिकारियों को उक्त सभी पेयजल योजनाएं समय-सीमा में पूर्ण कर ग्रामीणों को जल्द से जल्द लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं।