झारखण्ड : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड की वित्तीय स्थिति की समीक्षा की

रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड की वित्तीय स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री जेयूवीएनएल द्वारा प्रत्येक माह का खर्च और राजस्व संग्रह की स्थिति से अवगत हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सही चीजों को धरातल पर उतारने में विलंब क्यों होता है। पहले योजना बनाएं फिर आगे की ओर अग्रसर हों। ट्रांसमिशन लाइन विस्तार में वन विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, सीएममडी जेयूवीएनएल, एमडी जेयूवीएनएल, ईडी जेयूवीएनएल, जीएम फिनांस, जीएम कमर्शियल, जीएम रेवेन्यू व अन्य उपस्थित थे।