बोधघाट बहुउदे्शीय वृह्द परियोजना के सर्वेक्षण के लिए 41.54 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर, 03 जून 2020/छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड गीदम में इंद्रावती नदी पर बोधघाट बहुउद्ेशीय वृह्द परियोजना के सर्वेक्षण कार्य के लिए राज्य सरकार ने 41 करोड़ 54 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किए है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सर्वेक्षण कार्य कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। सर्वेक्षण कार्य उच्च कोटि की तकनीक से कराने के निर्देश दिए गए है इस कार्य को शासन हित में नियमानुसार मितव्ययता के साथ कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।
गौरतलब है कि बोधघाट बहुउद्ेशीय सिंचाई परियोजना इंद्रावती नदी पर प्रस्तावित है। यह परियोजना दंतेवाड़ा जिले के विकासखण्ड गीदम के ग्राम बारसुर से लगभग 8 किलोमीटर और जगदलपुर जिला मुख्यालय से एक सौ किलोमीटर की दूरी पर है। इससे करीब तीन लाख 66 हजार 580 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई और तीन सौ मेघावाट विद्युत उत्पादन किया जाना प्रस्तावित है। बोधघाट परियोजना से बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में सिंचाई होगी।