नए हाट बाज़ार के रोड चौड़ीकरण और पार्किंग निर्माण के लिए 2 निर्दलीय पार्षदों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन ।

दंतेवाड़ा नगर पालिका किरंदुल क्षेत्र में नव निर्मित हाट बाज़ार का शुभारंभ कुछ दिनों पूर्व किया गया जहां व्यवस्थित तरीके से मार्केट लगाया जा रहा है लेकिन बाज़ार में वाहन पार्किंग की बड़ी समस्या आम जन को हो रही है । जिसकी सूचना किरंदुल के 2 निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी और शैलेन्द्र सिंह ने बुधवार को एसडीएम प्रकाश भारद्वाज को दिया और ज्ञापन के माध्यम से हाट बाज़ार की सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग की व्यवस्था करवाने मांग एसडीएम के समक्ष रखा ।
मालूम हो कि एक दशक के करीब से नए हाट बाजार गांधी नगर में बनकर तैयार था पर मुख्य बाजार को शिफ्ट नही किया जा सका था ।
एस डी एम प्रकाश भारद्वाज ,अध्यक्ष मृणाल राय , उपाध्यक्ष बाल सिंह एवं पार्षद गुड्डू सिद्दीकी की पहल पर परिषद में पारित कर आखिरकार मुख्य बाजार को गांधी नगर में शिफ्ट किया गया है ।
नए बाजार में अब पार्किंग की सुविधा न होने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।लोगो की नाराजगी को देखते हुए निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी एवं शैलेन्द्र सिंह ने एसडीएम से पार्किंग बनाने की मांग की ।

जिसपर एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने तुरंत उचित कार्यवाही कर समस्या हल करने की बात कही ।