मंत्री अमरजीत भगत फैन्स क़ल्ब द्वारा जरूरत मंद लोगो को 2 महीने से निस्वार्थ राशन दवा वितरण अनवरत जारी

आज जहां सम्पूर्ण भारत और विश्व कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है,शासन और प्रशासन लगातार इस बिमारी से बचाव और रोकथाम में कार्यरत हैं, वहीं कई एसी समाज सेवी संस्थाएँ और व्यक्ति भी हैं जो इस लाक डाऊन के दौरान लगातार जरूरी सेवाएं आम नागरिक तक पहुंचा रहे हैं।
इसी क्रम मे माननीय कैबिनेट मंत्री श्री अमरजीत भगत जी के यूवा कार्यकर्ता भी विगत दो महीने से लगातार जरूरी सेवाएं जैसे अनाज वितरण, दवा वितरण एवं राशन उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहे हैं।

आज दिनांक 04/06/2020 को भी श्री अमरजीत भगत फैन्स क्लब के यूवा विंग द्वारा स्थानीय कला केन्द्र मैदान, अम्बिकापुर जाकर वहाँ सभी सब्जी व्यवसाइयों को मास्क वितरित किया। साथ ही व्यक्तिगत रूप से सभी को कोरोना वायरस से जुड़ी जरूरी जानकारियां दी एवं सोशल डिस्टेन्सिग बना कर रखने का निवेदन किया।
इस कार्यक्रम मे श्री अमरजीत भगत फैन्स क्लब के श्री राधे अग्रवाल, अतुल यादव, धीरज, अमन एवं अन्य सदस्यों ने अपना योगदान दिया।