विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने संत कबीर जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

रायपुर, छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने संत कबीरदास जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय।

मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय ॥

विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा है कि संत कबीर जी मध्यकालीन भारत के स्वाधीनचेता महापुरुष, सफल साधक, भक्त कवि, मतप्रवर्तक एवं समाज सुधारक थे। सत्य, अहिंसा, दया, करुणा, परोपकार और सामाजिक समरसता के उनके संदेश को मेरी तरह अनेकों छत्तीसगढ़ के लोगों ने भी आत्मसात किया है।