भारत चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर वार्ता आज

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे सीमा विवाद को लेकर आज बैठक होगी. बैठक लद्दाख के चुशूल के सामने मोल्डो में ये बैठक शनिवार सुबह 9 बजे होगी. मोल्डो टकराव की जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इससे पहले भी सीमा विवाद का हल निकलने भारत और चीन में डिविजनल कमांडर स्तर की बैठक हो चुकी है.

आज की बैठक में में भारत का नेतृत्व लेफ्टिनेंट नजरल हरिंदर सिंह करेंगे। उनके साथ मेजर नजरल बापट और ब्रिगेडियर एवं कर्नल लेवल के अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक में 4-5 अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। चुशूल-मोलदो सीमा पर भारत 4-5 जगहों के लेकर चीन को घेरेगा। पैंगोंग शो झील, गोगरा- हॉट स्प्रिंग एरिया और गलवान घाटी पर बातचीत के लिए भारत का चक्रव्यूह पूरी तरह से तैयार है।

बतादें भारत और चीन के बीच पिछले कुछ दिनों से पूर्वी लद्दाख पर सड़क निर्माण को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए है. दोनों देशो ने सीमा पर सेना तो अलर्ट कर रखा है. चीन के लड़ाकू विमान भी क्षेत्र में उड़न भरते नजर आए है.