रायपुर – भारतीय जनता पार्टी जब सरकार में थी तब जनता को भूल गई, लेकिन जनता जनार्दन ने जब भाजपा को विस्मृत कर विधानसभा चुनावों में करारी हार दे कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया, तब भाजपा को जनता का स्मरण हो रहा है। भाजपाई कितना भी प्रायश्चित करने का नाटक कर ले इतनी जल्दी जनता भाजपा के वायदा लाफी, कुशासन, भ्रष्टाचार और सत्ता के अहंकार को नही भूलने वाली।
ये बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ल ने कही। उन्होने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता अभी तक नही भूली है कि कैसे आम आदमी को अपने रोजमर्रा के छोटे-छोटे कामो के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ता था, जनता को यह भी याद है कैसे तहसील ऑफिस से लेकर मंत्रालय तक कमीशनखोरी और प्रशासनिक अराजकता का माहौल भाजपा राज में बना रखा था। लोग महिला अत्याचार और धान के बोनस, समर्थन मूल्य पर भाजपा की वायदा खिलाफी को नही भूले है। छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा की रमन सरकार के कुशासन का हिसाब तो कर दिया है अभी भाजपा की केंद्र की मोदी सरकार के जुमलेबाजी और वायदा खिलाफी का हिसाब बकाया है। हर के खाते में 15 लाख का हिसाब, हर साल दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने के वादे के बदले पकोड़ा तलने की सलाह का हिसाब, नोटबन्दी की तकलीफों का हिसाब, गब्बर सिंह टैक्स जीएसटी का हिसाब अभी बचा हुआ है। राज्य की जनता इनका हिसाब आने वाले लोकसभा के चुनाव में करेगी।