मुख्यमंत्री को बलौदाबाजार की जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सौंपा एक लाख रूपए का चेक

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा के अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता सत्यनारायण ठाकुर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को देश का लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता सत्यनारायण ठाकुर ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी ओर से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को एक लाख एक हजार रूपए का चेक सौंपा। उन्होंने किसानों के हित में शुरू की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने श्रीमती ठाकुर को सहयोग राशि प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा की कृषि समिति के सभापति श्री रज्जू खान, पार्षद  श्रीमती रानी राजेन्द्र वर्मा, श्री चन्द्रशेखर चक्रधारी और श्री हेमंत उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।