उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने स्वेच्छानुदान से 55 जरूरतमंद लोगों को दी सात लाख की सहायता

रायपुर, प्रदेश के वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा द्वारा स्वेच्छानुदान मद से 55 अनुदानग्राहिताओं के ईलाज, शिक्षा और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति की आर्थिक सहायता के लिए 7 लाख रूपए स्वीकृत की गई है।
स्वेच्छानुदान मद अंतर्गत दरभा तहसील के 11 लोगो को बिमारी की ईलाज के लिए 80 हजार, जगदलपुर तहसील के चार व्यक्तियों को शिक्षा और बिमारी के ईलाज के लिए 2 लाख 45 हजार, लोहण्डीगुड़ा के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर 21 व्यक्तियों को बिमारी की ईलाज के लिए 2 लाख 50 हजार तथा तोकापाल तहसील के 19 व्यक्तियों के लिए 1 लाख 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर बस्तर द्वारा उक्त राशियों का अनुदानग्रहितयों को देने के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को निर्देशित किया गया है।