बेमेतरा जिले के खारे पानी से प्रभावित दो गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने 1.44 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर, 08 जून 2020/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बेमेतरा जिले के खारे पानी प्रभावित ग्राम डंगनिया और घिवरी को साजा समूह जल प्रदाय योजना से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए राज्य शासन द्वारा 1 करोड़ 43 लाख 99 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन से प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इंद्रावती भवन नवा रायपुर को कार्य पूर्ण कराने ग्राम डंगनिया के लिए 64 लाख 17 हजार रूपए और ग्राम घिवरी के लिए 79 लाख 82 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति साजा समूह जल प्रदाय योजना में सम्मिलित करने के लिए दी गई है। इन गांवों को जल प्रदाय योजना से जुड़ जाने पर यहां के निवासियों के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। अधिकारियों को जल प्रदाय योजना का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्माण कार्य की लागत में मितव्ययता सुुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।