मुख्यमंत्री ने किया आदर्श कॉलेज भवन का लोकार्पण

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव जिले के ग्राम सोमनी में शासकीय आदर्श कालेज भवन के नये भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने भवन के विभिन्न कमरों को भी देखा। इस मौके पर पंचायत और ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर और लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।